Saturday , October 12 2024

INDvsAUS: लैंगर ने कहा- हमने एडिलेड में दी कड़ी टक्कर, पर्थ के लिए जताई यह उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के एडिलेड टेस्ट में भारत की जीत पर टीम इंडिया की तारीफ की है. लैंगर ने पहले मैच में 31 रन से मिली हार के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती की तारीफ करने के साथ यह भी माना कि भारतीय टीम ने उन्हें खेल के हर विभाग में पछाड़ दिया. लैंगर ने उम्मीद जताई की पर्थ के नए स्टेडियम में होने वाले सीरीज के दूसरे मैच में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.

हमने कड़ी टक्कर दी
लैंगर ने पर्थ रवाना होने से पहले मंगलवार को कहा, ‘‘मैच हारने वाले कई कोच यही बात कहते हैं कि मैच में उनके लिए कई साकारात्मक पहलू रहे. हम काफी करीब पहुंचे. मैच में कुछ ऐसे मौके थे जहां से हम अपनी पकड़ मजबूत कर सकते थे लेकिन कुल मिलाकर हमने कड़ी टक्कर दी. हमने अच्छा क्षेत्ररक्षण किया, हम जोश से भरे थे. हमने अच्छे कैच लपके लेकिन साझेदारी में शायद उतना समय नहीं दे सके जितना हम बल्लेबाजों से उम्मीद कर रहे थे.’’

लैंगर ने कहा,‘‘ पिछले तीन टेस्ट में से दो में ऑस्ट्रेलिया ने जुझारूपन दिखाया जिससे दुबई में हम ड्रा करने में सफल रहे जबकि कल करीबी मैच में हारे. हम युवा टीम के साथ सही दिशा में आगे बढ़ रहे है.’’ उन्होंने कहा कि पांचवें दिन पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया रिकार्ड लक्ष्य को हासिल करने के करीब था.

यह दुर्भाग्य रहा ऑस्ट्रेलिया का
लैंगर ने कहा, ‘‘मुझे पता था समय बढ़ने के साथ इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होगा. दुर्भाग्य से हम साझेदारी कायम करने में सफल नहीं रहे क्योंकि हम अहम मौकों पर विकेट गंवा रहे थे. अगर चौथे दिन हमने दो या तीन विकेट खोए होते तो आखिरी दिन पूरी तरह से अलग खेल होता लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि भारत ने हमें खेल के हर विभाग में पछाड़ा. मैच में ऐसा एक भी पल नहीं रहा जब हमें लगा हो कि हमारा पलड़ा भारी है. उन्होंने हम से ज्यादा धैर्य दिखाया और शानदार गेंदबाजी की.’’ लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट में हमेशा उससे ज्यादा समय होता है जितना कि आप सोच सकते हैं.”

justin  langer on Australia Adelaide defeat

केवल दो इंटरनेशनल मैच हुए हैं इस मैदान पर
पर्थ के नए स्टेडियम में सिर्फ दो अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं और यह इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच है. इस बात की चर्चा है कि इस पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि यह वाका मैदान की पारंपरिक पिच की तरह होगी. हम लंबे समय से गति और उछाल की बात कर रहे हैं. अगर हमें पिच से ऐसी मदद मिली तो यह शानदार बात होगी.’’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch