Saturday , October 12 2024

विवेक तिवारी हत्याकांड: CJM कोर्ट में SIT ने दाखिल की चार्जशीट, सिपाही को बताया दोषी

लखनऊ। लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड में स्पेशल इन्वेटिगेशन टीम (एसआईटी) ने अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है. एप्पल के सेल्स अधिकारी विवेक तिवारी हत्याकांड में आरोपी प्रशांत चौधरी और संदीप के खिलाफ पुलिस चार्जशीट दाखिल कर दी है. विवेक तिवारी हत्याकांड में मामले के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर महानगर विकास पाण्डेय ने एडीजी लखनऊ को एसआईटी रिपोर्ट सौंपी है. एसआईटी ने सिपाही संदीप के खिलाफ मारपीट की धारा में चार्जशीट दाखिल की है.

एसआईटी जांच के मुताबिक, वारदात के समय विवेक तिवारी की गाड़ी चल रही थी और विवेक की गाड़ी से सिपाही प्रशांत और संदीप की जान खतरे में नहीं थी. इन हालातों में सीधे निशाना लेकर विवेक पर गोली चलाना फायरिंग की ट्रेनिंग के खिलाफ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर बैग खुले होने से साबित हुआ गाड़ी चल रही थी और सीट बेल्ट पर खून के निशान भी मिले हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस पिस्टल से गोली मारी गई वह सिपाही प्रशांत कुमार के नाम पर अलॉट थी. प्रशांत को मालूम था कि गोली चलाने का अंजाम क्या हो सकता है. फॉरेंसिक सबूतों से यह बात साबित हुई है. चार्जशीट में सिपाही प्रशांत चौधरी के खिलाफ हत्या की धारा लगाते हुए पूरी वारदात का मुख्य आरोपी बताया गया है.

चार्जशीट में प्रशांत चौधरी के खिलाफ 302 की धारा लगाई गई है और वारदात के वक्त मौजूद एक अन्य सिपाही संदीप पर मारपीट की धारा लगाई गई है. कई साक्ष्यों का हवाला देते हुए प्रशांत को दोषी माना है. तत्कालीन सीओ गोमती नगर चक्रेश मिश्रा, इंस्पेक्टर डीपी तिवारी पर भी कार्रवाई की संस्तुति हुई है. अब डीजीपी ओपी सिंह ये तय करेंगें कि आईपीएस चक्रेश मिश्रा और डीपी तिवारी पर क्या कार्रवाई होने चाहिए.

आपको बता दें कि 28 सितंबर में विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद यूपी ही नहीं पूरे देश में सियासी घमसान मच गया था. इस हत्याकांड से यूपी पुलिस की छवि भी धूमिल हुई थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch