Saturday , October 5 2024

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ विवाद, अनुपम खेर बोले- फिल्म देखकर तय नहीं होते लोगों के वोट

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म को अपने ‘जीवन के बेहतरीन प्रदर्शन’ करार देते हुए बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने शुक्रवार को कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित इस फिल्म पर बढ़ते विवाद के चलते पीछे नहीं हटेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी आम चुनाव से ठीक पहले इस फिल्म से राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है, इस पर खेर ने कहा कि मेरा मानना है कि लोग फिल्म देखकर यह तय नहीं करते कि किसको वोट देना है. भारतीय वोटर्स बहुत समझदार हैं तभी देश में आश्चर्यजनक नतीजे सामने आते हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे एक्टर ने डीएनए इंटरव्यू में कहा, ”मैंने अपने 35 साल के फिल्मी करियर में 515 फिल्मों में काम किया है, मगर इस फिल्म में पूर्व मनमोहन सिंह का किरदार निभाना मेरे लिए काफी मुश्किल था.” इसकी वजह बताते हुए खेर ने कहा कि मनमोहन सिंह पुरानी दुनिया के नेता नहीं थे बल्कि वे आधुनिक दौर के नेता थे और बच्चा-बच्चा उनकी भाव-भंगिमाओं को जानता है. इस वजह से उनकी हूबहू एक्टिंग कर पाना मुझे अब तक का सबसे कठिन काम लगा.

इसके लिए कम से कम मैंने 80 से 100 घंटों के वीडियो यूट्यूब से लेकर कई चैनल्स पर देखे और उनके ऊपर रिसर्च की. पूर्व पीएम के बारे में यह धारणा गलत है कि वह मौन रहते थे जबकि सच देखा जाए तो उन्होंने कई प्लेटफॉर्स पर समय-समय पर अपनी बात रखी. हालांकि 2009 के बाद कुछ कारणों से उदास रहने के कारण उन्होंने चुप्पी धारण कर ली थी. आप भी देखें फिल्म के ट्रेलर का वीडियो…

फिल्म के बाद बने प्रशंसक
क्या अनुपम खेर व्यक्तिगत तौर पर डॉ. मनमोहन सिंह के प्रशंसक हैं ? इसके जवाब में खेर ने कहा कि मैं पहले नहीं था, पर ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म के बाद उनका प्रशंसक बन गया. एक सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा कि अगर मनमोहन सिंह लोगों से न झिझके तो फिल्म देखकर वह मुझे गले जरूर लगाएंगे.

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म में अहम किरदार निभा रहे एक्टर ने आगे कहा कि कुछ पार्टियां फिल्मों का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि कांग्रेस नेताओं ने कभी किसी फिल्म को प्रमोट नहीं किया हो. उन्होंने ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह कांग्रेस ने इसका प्रमोशन किया. बता दें कि अनुराग कश्यप की यह फिल्म पंजाब में बढ़ते नशे की समस्या पर आधारित थी. जो कि विधानसभा चुनावों के नजदीक रिलीज हुई थी.

अनुपम ने कहा, ”डेढ़ साल पहले मैंने ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ कहानी सुनी थी मगर मेरा पहला रिएक्शन था कि मैं ये फिल्म न करूं. फिर एक दिन टीवी पर मैंने मनमोहन सिंह को चलते हुए देखा था फिर मैंने कहानी को पढ़ा. फिर मुझे लगा कि यह फिल्म करनी चाहिए.

फिल्म ऑस्कर में जानी चाहिए
खेर ने कहा, ”मेरे टीचर कहा करते थे कि जब तक कठिन काम नहीं करोगे तो सफलता कैसे मिलेगी? हमने फिल्म बनाकर सेसर बोर्ड को दिखाई. ये संजय बारू की किताब पर आधारित फिल्म है. हमने फिल्म में बड़ी मेहनत की है. मैंने 6 महीने इस फिल्म पर रिसर्च की है. यह फिल्म मेरे कैरेक्टर की बेस्ट फिल्म है. ये फिल्म ऑस्कर में जानी चाहिए. मगर आज इस फिल्म को लेकर विवाद चल रहा है कि इसे को रोक देना चाहिए. 25 साल बाद जब फिल्मों का इतिहास लिखा जायेगा तो इस फिल्म का भी नाम आयेगा. मगर इस फिल्म पर राजनीति की जा रही है.”

कांग्रेस की धमकी पर बोले
इस फिल्म में सिंह का किरदार निभाने वाले एक्टर ने फिल्म को रिलीज होने से रोकने की ‘महाराष्ट्र युवा कांग्रेस’ की धमकी पर भी यह कहते हुए चुटकी ली कि उसे तो खुश होना चाहिए कि उनके नेता पर फिल्म बनाई गई है. महाराष्ट्र युवा कांग्रेस ने का है कि जबतक यह फिल्म उसे नहीं दिखायी जाएगी, तबतक वह उसे रिलीज नहीं होने देगी. खेर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पीछे नहीं हटने जा रहा हूं. यह मेरे जीवन का शानदार काम है. डॉ. मनमोहन सिंह इस फिल्म को देखने के बाद सहमत होंगे कि यह शत प्रतिशत निरुपण है.’’

इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया. यह फिल्म 2004-2008 तक सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारु की इसी नाम की पुस्तक पर आधारित है. उसमें सिंह को 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले सिंह को कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के शिकार के रुप में दिखाया गया है.

#TheAccidentalPrimeMinister: अनुपम खेर ने कांग्रेस से कहा- ‘उन्‍हें तो भीड़ भेजनी चाहिए फिल्‍म देखने के लिए’
फिल्म के ट्रेलर पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उसने इसे ‘प्रोपेगैंडा फिल्म’ करार दिया है. पार्टी की महाराष्ट्र युवा शाखा ने फिल्म के निर्माताओं से उसके लिए विशेष स्क्रीनिंग कराने की मांग की है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch