Saturday , October 12 2024

BOX OFFICE पर दहाड़ मार रहा ‘सिंबा’: दो दिनों में फिल्म ने कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिंबा’ आज (28 दिसंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है. रिलीज के पहले दिन से ही ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाए हुए है. लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह पहली बार उनके साथ काम करते नजर आए हैं. एक तरफ जहां फिल्म ने पहले दिन कुल 20.72 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई के आंकड़ों में काफी इजाफा देखने को मिला है. फिल्म की पहले दिन की कमाई फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी.

फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म ‘सिंबा’ का प्रारंभिक अनुमान शेयर करते हुए बताया है कि रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिंबा’ ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन लगभग 27 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की है, जो पहले दिन की कमाई से 7 करोड़ ज्यादा है. इस हिसाब से ‘सिंबा’ ने दो दिनों में लगभग 47 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

बता दें, इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान नजर आ रही हैं. यह सारा की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले सारा की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हद तक सफल साबित हुई. वहीं, ‘सिंबा’ की भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान के अलावा सोनू सूद, आशुतोष राणा और सिद्दार्थ जाधव भी अहम भूमिकाओं में हैं. रोहित शेट्टी की यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी, एक्शन और एंटरटेनमेंट का मैशअप है.फिल्म के गाने ‘आंख मारे’, ‘तेरे बिन’ और ‘आला रे आला’ पहले से सुपरहिट हो चुके हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch