Saturday , October 12 2024

Bigg Boss 12: बस अब शुरु होने वाला है ग्रैंड फिनाले, कौन होगा ट्रॉफी का हकदार!

‘बिग बॉस 12’ का सफर आज अपनी मंजिल तक पहुंच गया है. बस थोड़ी ही देर में ग्रैंड फिनाले शुरू होने वाला है. इस फिनाले में ‘बिग बॉस’ विनर की दौड़ में मात्र 5 कंटेस्टेंट ही बाकी हैं. आज सबके दिमाग में सिर्फ यही सवाल है कि दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर, श्रीसंत, करणवीर बोहरा और रोमिल चौधरी में से किसकी ताजपोशी होती है.

हर प्रतियोगी को चाहने वाले उनके फैंस सोशल मीडिया पर दुआएं मांग रहे हैं. कोई अपने फेवरेट की खूबियां बता रहा है तो कोई दूसरों की कमियां गिनाने में बिजी है. लेकिन सोशल मीडिया पर श्रीसंत और दीपिका को विनर के रूप में देखने वालों की गिनती ज्यादा नजर आ रही है. वहीं लोग दीपक के भोलेपन पर भी कई बातें शेयर कर रहे हैं. मास्टर माइंड करणवीर बोहरा को सपोर्ट करने वालों की भी कमी नहीं है.

Bigg Boss 12: श्रीसंत ले जाएंगे फिनाले ट्रॉफी! ये हो सकती हैं वजह...

बिग बॉस ने दिया ऐसा टास्क
अगर आप सोच रहे हैं कि अब फिनाले के दिन घर के सदस्यों के पास कोई टास्क नहीं तो आप धोखे में हैं. क्योंकि हाल ही में कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया एकाउंट से एक वीडियो जारी किया है. जिसमें कंटेस्टेंट्स के सामने एक और टास्क रखा गया है. इसमें सभी सदस्य एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. इतने में ‘बिग बॉस’ की आवाज आने के बाद घर में सन्नाटा छा जाता है. क्योंकि ‘बिग बॉस’ ने कहा है कि बिग बॉस विनर बनने के लिए आपको या तो ट्रॉफी को चुनना होगा या फिर…, आप भी देखिए यह वीडियो…

भारती की एंट्री
जहां शो की ग्रैंड लॉन्चिंग में कॉमेडियन भारती सिंह नजर आईं थी तो अब आज के फिनाले में भी भारती सिंह अपनी कॉमेडी का तड़का लगाने घर में एंट्री लेने वाली हैं.

दीपक सोमी का होगा डांस
फिनाले में कुछ और मजेदार हो या न हो लेकिन दीपक ठाकुर और सोमी खान की डांस परफॉर्मेंस काफी जोरदार रहने वाली है. इसका वीडियो फिनाले शुरू होने के पहले ही वायरल हो चुका है. देखिए वीडियो…

तो अब देर किस बात की आप भी अपने काम निपटाकर, कंबल में दुबककर टीवी खोलिए इंतजार कीजिए बिग बॉस के फिनाले का. आखिर तीन महीने से चला आ रहा गेम आज अपने मुकाम तक पहुंचा है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch