नई दिल्ली। सीबीआई के संयुक्त निदेशक वी मुरुगेसन ही विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ चल रही जांच का प्रभार संभाले रहेंगे. शुक्रवार को अस्थाना की जांच से मुरुगेसन को हटाए जाने की खबर आने के चंद मिनट बाद ही सीबीआई ने अपना यह आदेश वापस ले लिया.
इससे पहले शुक्रवार को जांच एजेंसी ने अपने एक आंतरिक आदेश में मुरुगेसन को अस्थाना की जांच से हटाकर कोयला घोटाले से जुड़े मामलों की जांच सौंपे जाने की बात कही थी. इस आदेश में कहा गया था कि वी मुरुगेसन को कोयला घोटाले से जुड़े मामलों को जल्द पूरा करने के लिए अस्थाना मामले से हटाया जा रहा है.
सीबीआई ने 15 अक्टूबर 2018 को अस्थाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. कारोबारी सतीश बाबू सना की शिकायत के आधार पर आरोप ये लगाए गए हैं.
मीट कारोबारी मोइन कुरैशी के मामले की जांच कर रही अस्थाना की विशेष टीम ने सना से पूछताछ की थी. सतीश सना का आरोप है कि दुबई के एक बिचौलिये के अस्थाना से संबंध थे जिनके जरिए उसने दो करोड़ रुपये की रिश्वत के बदले उसे राहत दिलवाने का प्रस्ताव रखा था.