Friday , May 10 2024

बीएसएफ के खाने की पोल खोलने वाले तेज बहादुर यादव के बेटे ने की खुदकुशी

नई दिल्ली। पतली दाल और जली हुई रोटी का वीडियो फेसबुक पर अपलोड करके चर्चा में आने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव के बेटे ने आत्महत्या कर ली है. तेज बहादुर यादव के बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. घटना के समय तेज बहादुर यादव घर पर नहीं थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश की.

जानकारी के मुताबिक तेज बहादुर यादव का बेटा रोहित कुमार दिल्ली विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था. इन दिनों तेज बहादुर यादव उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे कुंभ में स्नान करने के लिए गए हुए हैं. शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस घरवालों से जानकारी ले रही है कि क्या मृतक किसी तरह के तनाव से गुजर रहा था. घटना के वक्त मृतक घर में अकेला था. मृतक की मां नौकरी के लिए घर से बाहर गई हुई थी. उसने घर आकर बेटे के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई.

इसके बाद मृतक की मां ने पड़ोसियों को बताया तो लोग दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए. कमरे में तेज बहादुर के बेटे का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. इसके बाद सभी लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस फिलहाल इस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है. मृतक के घरवालों ने मौत में साजिश की आशंका जताई है.

बता दें कि मृतक के पिता यानी तेज बहादुर यादव ने कुछ समय पहले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में रहते हुए फेसबुक पर कुछ वीडियो अपलोड कर दिए थे. इन वीडियो में उन्होंने खराब खाने का हवाला देते हुए कहा था कि बीएसएफ के जवानों को कड़ाके की ठंड में अच्छी डाइट नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा था कि जवानों के हिस्से का राशन कुछ अधिकारी बीच में ही गबन कर देते हैं.

बीएसएफ ने तेज बदादुर यादव के आरोपों के बाद मामले की जांच के आदेश दिए थे. इस घटनाक्रम में तेज बदाहुर यादव को अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया था और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch