Thursday , May 2 2024

खुरदरे हाथों को मुलायम बनाने के लिए अपनाये ये टिप्स

हाथों को सुंदर बनाने के लिए आप कभी कभी ही कुछ ट्राई करती हैं लेकिन अपने हाथों को सुंदर बनाने के लिए कुछ टिप्स अपनाने बहुत जरुरी हैं जिनके बारे में हम बताने जा रहे हैंइन उपायों से आप अपने हाथों को सुंदर बना सकते हैं बहुत सी महिलाए अपने हाथो के प्रति लापरवाह होती है यह बात हम मानते है कि घर के सभी कार्य महिलायों को ही करने पड़ते है जिसकी वजह से वह अपने हाथो की तरफ ध्यान नहीं दे पाती है आज हम आपको आपके हाथो को सुंदर बनाने के तरीके के बारे में बतायेंगे तो आइये जानते है इस बारे में

* एक चम्मच बेसन में 2-4 बूंद निम्बू के रस की डाले  आवश्यकतानुसार इसमें पानी डालकर अपने हाथो पर लगाये हाथो को साबुन से धोने की बजाए इस मिलावट का उपयोग कर सकती है इससे हाथो का कालापन  खुरदुरापन भी दूर हो जाता है

* एक चम्मच कच्चा दूध,एक चम्मच गुलाबजल, 3-4 बूंद जेतुन का ऑयल मिलाकर हाथो पर मले इससे हाथ नर्म, मुलायम  कोमल बनते है कच्चा दूध स्कीन की गहराई तक गन्दगी को साफ करता है

* हाथो के खुरदुरेपन और झुर्रियो को दूर करने के लिए आधे निम्बू पर आधा चम्मच चीनी लेकर हाथो की स्कीन पर तब तक रगड़े जब तक की चीनी पूरी तरह घुल न जाये आधा घंटे बाद, ठंडे पानी से धो ले इनसे हाथो की स्कीन पर रक्त संचार बढ़ता है जिससे हाथ की स्कीन मुलायम, कोमल  साफ बनती है

* हाथो पर जब दरारे पड़े तो इसके लिए उबले आलू को रगड़े नियमित तौर पर ऐसा करने से दरारे समाप्त हो जाती है आलू में पाए जाने वाले एंजाइम दरारे भरने में सहायक होते है

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it