Saturday , May 18 2024

World Cup 2019: विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ यात्रा नहीं कर पाएंगी उनकी पत्नियां

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चाहता है कि उसके खिलाड़ियों का ध्यान आगामी विश्व कप पर केंद्रित रहे इसलिए इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेटरों की पत्नियां और परिवार के सदस्य उनके साथ मौजूद नहीं होंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुई सीरीज के बाद यह फैसला लिया गया. पीसीबी ने सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को अपनी पत्नियों और परिवार के सदस्यों को साथ लाने की इजाजत दे दी थी.

‘क्रिकइंफो’ के अनुसार, पीसीबी की नई नीति के तहत किसी भी खिलाड़ी के परिवार के सदस्य को अगर टूर्नामेंट के दौरान यात्रा करनी है तो उन्हें खुद ही व्यवस्था करनी होगी.

हरिस सोहेल को छोड़कर सभी पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर नई नीति लागू है. सोहेल को व्यक्तिगत करणों के चलते अनुमति दी गई है.

यह नई नीति मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है. इससे पहले, अगर पाकिस्तान के खिलाड़ी बोर्ड से आग्रह करते थे तो उनकी पत्नियों को होटल के कमरे साझा करने की अनुमति दी जाती थी.

इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुई पांच मैचों की सीरीज में मेहमान टीम को 4-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

विश्व कप के अपने पहले मैच पाकिस्तान 31 मई को नॉटिंघम में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch