Saturday , May 4 2024

बाबर आजम का दम…जो दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया वो कर दिखाया!

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) कमाल पर कमाल कर रहे हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज़ में बाबर ने लगातार शतक और अर्धशतक जड़ा. वनडे क्रिकेट में बाबर आजम का औसत भी 60 के पार चला गया है. लेकिन अब बाबर ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड किया है, जो कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया.

बाबर आजम ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने हैं और उन्होंने इस मामले में अपने ही देश के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद को पछाड़ा है. जिन्होंने लगातार 8 पारियों में ऐसा स्कोर किया था.

टी-20, टेस्ट और वनडे में बाबर की पिछली 9 पारियां
•    77 बनाम वेस्टइंडीज़ (वनडे) 10 जून
•    103 बनाम वेस्टइंडीज़ (वनडे) 8 जून
•    66 बनाम ऑस्ट्रेलिया (टी-20) 5 अप्रैल
•    105* बनाम ऑस्ट्रेलिया (वनडे) 2 अप्रैल
•    114 बनाम ऑस्ट्रेलिया (वनडे) 31 मार्च
•    57 बनाम ऑस्ट्रेलिया (वनडे) 29 मार्च
•    55 बनाम ऑस्ट्रेलिया (टेस्ट) 21-25 मार्च
•    67 बनाम ऑस्ट्रेलिया (टेस्ट) 21-25 मार्च
•    196 बनाम ऑस्ट्रेलिया (टेस्ट) 12-16 मार्च

लगातार पारियों में 50+ का स्कोर बनाना 
•    बाबर आजम – 9 पारियां (पाकिस्तान)
•    जावेद मियांदाद- 8 पारियां (पाकिस्तान)
•    ई. वीक्स- 7 पारियां (वेस्टइंडीज़)
•    राहुल द्रविड़- 7 पारियां (भारत)
•    कुमार संगकारा- (7 पारियां) श्रीलंका

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बात करें उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने औसत को 60 के पार पहुंचा दिया है. बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में अभी तक सिर्फ 88 मैच खेले हैं, जिनकी 86 पारियों में 4441 रन बनाए हैं. बाबर आजम का औसत 60.01 का है. उनके नाम अभी तक करियर में 17 शतक, 19 अर्धशतक हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch