Saturday , May 4 2024

पहले टी-20 में टीम इंडिया का धमाल, इंग्लैंड को 50 रनों से धोया

Hardik Pandya (Getty)रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में 50 रनों से मात दे दी है. 199 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 19.3 ओवर्स में 148 रन ही बना सकी. भारतीय टीम की जीत के हीरो हार्दिक पंड्या रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टी20 मैच 9 जुलाई (शनिवार) को एजबेस्टन में खेला जाएगा.

इंग्लैंड की पारी- 19.3 ओवर (148/10)

टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही और उसका टारगेट तक पहुंचना काफी मुश्किल हो गया. मोईन अली ने सबसे ज्यादा 36 और हैरी ब्रुक ने 28 रनोंं की पारी खेली. वहीं क्रिस जॉर्डन 26 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं.

पहला विकेट- जोस बटलर 0 रन, 0.5 ओवर (1/1)
दूसरा विकेट- डेविड मलान 21 रन, 4.2 ओवर (27/2)
तीसरा विकेट- लियाम लिविंगस्टोन 0 रन, 4.6 ओवर (29/2)
चौथा विकेट- जेसन रॉय 4 रन, 6.1 ओवर (33/1)
पांचवां विकेट- हैरी ब्रुक 28 रन, 12.1 ओवर (94/5)
छठा विकेट- मोईन अली 36 रन, 12.5 ओवर (100/6)
सातवां विकेट- सैम कुरेन 4 रन, 13.5 ओवर (106/7)
आठवां विकेट- टाइमल मिल्स 7 रन, 15.6 ओवर (120/8)
नौवां विकेट- रीस टॉप्ली 9 रन, 17.6 ओवर (135/9)
दसवां विकेट- मैथ्यू पार्किंसन 0 रन, 19.3 ओवर (148/10)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. रोहित ने महज 14 गेंदों में 24 रन बना डाले, जिसमें पांच चौके शामिल थे. भारतीय कप्तान पारी के तीसरे ओवर में मोईन अली की गेंद पर आउट हुए. हालांकि रोहित के साथी ओपनर  ईशान किशन संघर्ष करते दिखाई दिए और वह 10 गेंदों का सामना करते हुए महज आठ रन बना पाए. रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर रन-रेट को 10 रनों के ऊपर बनाए रखा. सूर्यकुमार यादव ने 19 बॉल पर 39 और दीपक हुड्डा ने 17 बॉल पर 33 रन बनाए.

इसके बाद हार्दिक पंड्या ने अपनी बैटिंग का जादू बिखेरते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल का पहला अर्धशतक जड़ दिया. हार्दिक ने 33 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा. एक समय भारतीय टीम 200 के ऊपर आसानी से पहुंचती दिखाई दे रही थी, लेकिन लगातार विकेट गिरने के चलते वह ऐसा नहीं कर पाई. आखिरी पांच ओवर में भारत महज 41 रन बना पाया. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन और मोईन अली ने दो-दो विकेट चटकाए.

पहला विकेट- रोहित शर्मा 24 रन, 2.5 ओवर (29/1)
दूसरा विकेट- ईशान किशन 8 रन, 4.5 ओवर (46/2)
तीसरा विकेट- दीपक हुड्डा 33 रन, 8.4 ओवर (89/3)
चौथा विकेट- सूर्यकुमार यादव 39 रन, 11.4 ओवर (126/4)
पांचवां विकेट- अक्षर पटेल 17 रन, 16.4 ओवर (171/5)
छठा विकेट- हार्दिक पंड्या 51 रन, 17.4 ओवर (180/6)
सातवां विकेट- दिनेश कार्तिक 11 रन, 19.3 ओवर (195/7)
आठवां विकेट- हर्षल पटेल 3 रन, 19.4 ओवर (195/8)
इस पहले टी20 मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी भाग लिया, जिनका यह पहला इंटरनेशनल मैच रहा. अर्शदीप सिंह को कैप कप्तान रोहित शर्मा ने भेंट किया.

पहले टी20 के लिए चुनी हुई भारतीय टीम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और ऋषभ का नाम शामिल नहीं था. ये सभी प्लेयर्स दूसरे टी20 के जरिए टीम से जुडे़ंगे. इंग्लैंड की टीम में कप्तान जोस बटल, जेसन रॉय, लियाम लिविंग्स्टोन जैसे प्लेयर्स मौजूद हैं.

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch