नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर और बसपा के सांसद दानिश अली फिलिस्तीन के दूतावास पहुंचे हैं। गाजा में हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध के दौरान दोनों नेता फिलिस्तीन के दूतावास पहुंचे हैं। मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के उन नेताओं में से एक रहे हैं, जो लेफ्ट की विचारधारा को मानते हैं। इन दोनों के अलावा लेफ्ट के भी कुछ नेता वहां पहुंचे हैं। वामपंथी दल सीपीआई के जनरल सेक्रेटरी दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, ‘गाजा में युद्ध चल रहा है। वहां मानवीय संकट खड़ा हो गया है और फिलिस्तीन के लोग पीड़ित हैं। हम भारत समेत सभी देशों में यह सवाल उठा रहे हैं। गाजा में एक संकट खड़ा हो गया है और जो हालात हैं, उसमें ऐसा लगता है कि दुनिया तीसरे विश्व के मुहाने पर आकर खड़ी हो गई है।’
फिलिस्तीन के दूतावास पहुंचे कांग्रेस, बसपा और वामपंथी नेता, बोले- हम आपके साथ हैं
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि गाजा में बेगुनाह लोगों को मारा जा रहा है। इस युद्ध का शिकार कोई और नहीं बल्कि मासूम फिलिस्तीनी बन रहे हैं। हम चाहते हैं कि शांति कायम रहे। हम यहां फिलिस्तीन के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने के लिए आए हैं। फिलिस्तीन के दूतावास पहुंचने वाले नेताओं में समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान, जेडीयू के नेता केसी त्यागी भी शामिल थे। इन सभी नेताओं ने कहा कि हम फिलिस्तीन के लोगों के साथ हैं और उनके लिए अपना समर्थन जाहिर करने को ही यहां आए हैं।