Saturday , November 23 2024

विराट कोहली की पत्नी को साथ ले जाने की मांग पर फैन्स के अजब-गजब रिएक्शन

नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर क्रिकेटरों की पत्नी के साथ जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था. इंग्लैंड दौरे से पहले क्रिकेटरों को अपने साथ विदेशी दौरों पर पूरे समय तक पत्नी को साथ ले जाने की इजाजत थी. इंग्लैंड दौरे पर मैचों के बीच में खाली टाइम में भारतीय खिलाड़ी अपनी पत्नियों और परिवार के साथ विदेश में क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आए थे. खिलाड़ियों ने अपने परिवार के साथ छुट्टियों के तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की थीं, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था.

ऐसे में बीसीसीआई ने गाइडलाइन जारी की थी, जिसके तहत मैच के शुरुआती 14 दिन क्रिकेटर्स की पत्नियों का दौरे पर आना मना होगा. इसके बाद के दो हफ्तों यानी 14 दिन के लिए पत्नियां अपने क्रिकेटर पतियों के साथ रह सकती हैं. बीसीसीआई ने यह तय नहीं किया था कि ये 14 दिन कौन से होंगे. अब टीम इंडिया को नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई से कहा है कि विदेशी दौरों पर पूरे समय पत्नी को साथ रखने की अनुमति दी जाए. कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (CoA) ने भी माना है कि कोहली ने यह अपील की है, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

विराट कोहली की इस मांग के बाद से सोशल मीडिया में उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. फैन्स का कहना है कि खिलाड़ी खेलने के लिए विदेश जा रहे हैं या फिर फैमिली वेकेशंस के लिए.

कुछ फैन्स ने विराट कोहली को ट्रोल करते हुए लिखा है कि वह अपना हनीमून ही प्लान कर रहे हैं, वो भी सरकारी खर्चे पर.

वहीं, कुछ फैन्स ने विराट कोहली को सेलफिश बताया है. बता दें कि भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 21 नवंबर से शुरू होगा. इस दौरे पर भारत को तीन टी-20, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेलने हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch