Monday , May 20 2024

चीन में ईसाई समुदाय का शोषण, यीशू की जगह कम्युनिस्ट नेताओं की तस्वीर लगाने का आदेश

बीजिंग। धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन करने वाला चीन अब देश के ईसाई समुदाय का शोषण करने पर उतर आया है। दरअसल, यहां रहने वाले ईसाई समुदायों को ‘क्रॉस’ फेंकने व घरों में जीसस क्राइस्ट की तस्वीर की जगह कम्युनिस्ट नेताओं की तस्वीर लगाने को कहा गया है। पहले से उइगुर मुस्लिमों के शोषण व उनके अधिकारों के हनन का आरोप चीन पर है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, चीनी अधिकारियों ने ईसाई धर्म के लोगों को अपने घरों से यीशू मसीह की तस्वीर को हटाने का आदेश दिया है और इसकी जगह कम्युनिस्ट नेताओं की तस्वीर को लगाने का आदेश दिया है। हाल में ही अधिकारियों ने वहां के विभिन्न प्रांतों में स्थित चर्च से जबरन धार्मिक प्रतीकों को हटा दिया।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch