Friday , May 10 2024

कांग्रेस की ‘हरियाणा बचाओ’ रैली ने लेली नवजात की बलि

हरियाणा में कांग्रेस की एक रैली के चलते लगे जाम में एक एंबुलेंस के फंस जाने से एक नवजात की मौत हो गई है. यह रैली हरियाणा कांग्रेस के नेता अशोक तंवर के नेतृत्व में निकाली जा रही थी. हरियाणा बचाओ, परिवर्तन लाओ नाम की इस साइकिल रैली के चलते लंबा जाम लग गया. पीड़ित परिवार के मुताबिक एंबुलेंस इसमें फंस गई और नवजात को अस्पताल पहुंचाने में एक-डेढ़ घंटे की देर हो गई. तब तक वह दम तोड़ चुका था.

उधर, कांग्रेस नेता अशोक तंवर का कहना है कि एंबुलेंस के फंसने की खबर मिलते ही रास्ता तुरंत खाली कर दिया गया था. उन्होंने नवजात की मौत के लिए जिला प्रशासन और अस्पताल को जिम्मेदार बताया.

हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक की अगुआई में एक टीम का गठन किया गया है. साथ ही हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय को यह आदेश दिया है कि वे आज ही प्राथमिक जांच के आधार पर रिपोर्ट दाखिल करें. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin