अब सवाल उठता है कि आखिर हाथी की मूर्ति कैसी होनी चाहिए…तो आपको बता दें, जिस मूर्ति में हाथी का सूंड नीचे की ओर रहती है, ऐसी मूर्ति लगाने से परिवार में सुख-शांति आने की मान्यता है। वहीं, जिस मूर्ति में हाथी का सूंड ऊपर की ओर रहती है, ऐसी मूर्ति से धन-समृद्धि प्राप्त होने की मान्यता है।
घर के बेडरूम में भी हाथी की मूर्ति रखना शुभ माना गया है। ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहता है और दंपति के बीच बात-बात पर विवाद नहीं होता। घर में हाथी के बच्चे की मूर्ति रखना भी काफी शुभ माना गया है।
मान्यता है कि इससे बच्चे आज्ञाकारी होते हैं। ऐसे बच्चे अपने माता-पिता का काफी आदर और सम्मान करते हैं। साथ ही वे संस्कारी भी होते हैं। स्टडी टेबल पर हाथी की मूर्ति रखने से बच्चों का पढ़ाई-लिखाई से ध्यान नहीं भटकता और उनके द्वारा पढ़ी गई चीजें लंबे समय तक याद रहती हैं।
संतान प्राप्ति के लिए भी हाथी की मूर्ति को शुभ माना गया है। कहते हैं कि इसके लिए बेडरूम में सात हाथियों की मूर्तियां रखनी चाहिए। इसके साथ ही करियर में तरक्की पाने के लिए घर की उत्तर दिशा में हाथी की मूर्ति रखना अच्छा माना जाता है।