Tuesday , April 30 2024

तेजप्रताप-तेजस्वी में मनमुटाव की खबरों पर लगी मुहर, मीसा भारती ने बयां की सच्चाई

पटना। आरजेडी प्रमुख लालू यादव  के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच खटपट की खबरें अक्सर मीडिया में आती रही हैं जिसे आरजेडी नेता और खुद दोनों भाई खंडन करते रहे हैं. अब लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने खुद दोनों भाइयों के बीच मनमुटाव की बात स्वीकार की है. मीसा भारती ने पटना के पास मनेर में सोमवार को एक कार्यक्रम स्वीकार किया कि दोनों भाइयों के बीच मनमटाव है.

दरअसल मनेर में मीसा भारती आज एक लिट्टी चोखा पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अपने दोनों भाइयों को लेकर काफी चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा, “हमारे घर में भाई-भाई मे मनमुटाव है, हाथ की पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती है. थोड़ा बहुत मनमुटाव कहां नहीं होता है.”

इसके बाद मीसा भारती ने इसे आरजेडी से जोड़ा और कहा कि आरजेडी भी बहुत बड़ा परिवार है लेकिन पीठ में खंजर मारोगे तो बर्दाश्त नहीं करेंगे. मीसा भारती का यह बयान तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. आपको बता दें कि पहले भी कई बार ऐसी खबरें आई थीं लेकिन तब तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था.

अब मीसा भारती के इस बयान पर तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और बाकी आरजेडी लीडर कैसे रिएक्शन देते हैं यह देखना भी दिलचस्प होगा क्योंकि इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि उनकी ही बड़ी बहन ने किया है. अब जब लोकसभा चुनाव में काफी कम दिन बच गया है तो ऐसे में हो सकता है ऐसे बयान आरजेडी के लिए मुश्किलों भरा साबित हो.

बहरहाल, हर किसी को फिलहाल तेजस्वी यादव के रिएक्शन का इंतजार है क्योंकि लालू यादव के जेल में होने और बीमार रहने की वजह से आरजेडी की कमान खुद तेजस्वी यादव ने संभाल रखी है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch