Saturday , May 18 2024

टी10 लीग: शारजाह में खेलते दिखेंगे जहीर खान, आरपी सिंह और प्रवीण कुमार

मुंबई। भारत के सफलतम तेज गेंदबाजों में शुमार जहीर खान और आरपी सिंह ने टी10 लीग खेलने के लिए करार किया है. आठ टीमों की टी10 लीग 21 नवंबर से दो दिसंबर तक शारजाह में खेली जाएगी. यह लीग का दूसरा संस्करण होगा.

जहीर और आरपी के अलावा प्रवीण कुमार, एस बद्रीनाथ और रीतिंदर सिंह सोढ़ी भी इस लीग में खेलेंगे. आयोजकों ने इन पांचों क्रिकेटरों के लीग से करार की जानकारी मंगलवार को बयान जारी कर दी. प्रवीण कुमार ने पिछले हफ्ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है.

पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने वाले आरपी दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम में थे. वे टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे. बद्रीनाथ की गिनती सबसे सफल प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों में होती है.

इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और शाहिद अफरीदी को इस लीग का आइकन चुना गया था. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम इसके टैलेंट सर्च प्रोग्राम के निदेशक होंगे. विश्व कप 2011 विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे जहीर ने सभी फॉर्मेट में मिलाकर 600 से अधिक विकेट लिए हैं

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch