Saturday , May 11 2024

नए वेरिएंट में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 8 Youth, जानें कीमत और फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने  Mi 8 Youth के 4 जीबी वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Xiaomi Mi 8 Lite को चीन में Mi 8 Youth Edition के नाम से लॉन्च किया गया था. सितंबर माह में एक ईवेंट के दौरान कंपनी ने एमआई 8 यूथ के तीन स्टोरेज वेरियंट (4GB RAM + 64GB, 6GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB) लॉन्च किए थे. अब कंपनी ने इस हैंडसेट का चौथा वेरियंट भी लॉन्च कर दिया है, जिसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है. इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है और यह 16 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

Xiaomi Mi 8 Youth की कीमत 
कंपनी ने एमआई 8 यूथ के इस नए वेरियंट की कीमत को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत यानी 1,999 चीनी युआन (करीब 21,200 रुपये) के आसपास हो सकती है.

Xiaomi Mi 8 Youth के फीचर्स 
कंपनी ने इस फोन में 6.26 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दिया है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया है. कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है. फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. ब्लूटूथ 5.0 जीरो का होगा. बैटरी 3350 एमएएच की होगी. स्मार्टफोन में AI स्मार्ट बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें AI मेकअप ब्यूटी फीचर और वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है. इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi, जीपीएस और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch