Tuesday , December 3 2024

कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी, शो के पहले एपिसोड में गेस्ट बनेंगे सलमान खान

कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा एक बार फिर से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. सोनी टीवी पर जल्द ही कपिल शर्मा का नया शो ‘द कपिल शर्मा शो’शुरू होने जा रहा है. कपिल ने शादी के बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर इस शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है. खबरों की मानें तो शो के पहले एपिसोड में गेस्ट बनकर बॉलीवुड के दबंग खान सलमान पहुंचने वाले हैं.

बता दें कि कपिल के नए शो का प्रोमो कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया है. सोनी चैनल पर शुरू होने जा रहे है इस शो के प्रोमो में कपिल और उनके दर्शकों के बीच के इमोशनल फैक्‍टर को दिखाया गया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि कैसे कपिल के इस शो ने लोगों को जिंदगी में खुशियां भरी और अलग-अलग लोगों को साथ लाया.

कपिल इन दिनों अपनी शादी की रस्मों में बिजी चल रहे हैं. कपिल शर्मा 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं. कपिल और गिन्नी की शादी जालंधर में हो रही है और इस शादी के लिए बॉलीवुड हस्तियों के अलावा फैमिली और रिश्तेदारों को शादी का न्‍योता भेजा जा चुका है. कपिल की शादी का कार्ड और उनकी इनविटेशन बॉक्स चर्चा में बना हुआ है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch