Monday , October 14 2024

एक्ट्रेस जरीन खान की कार का हुआ एक्सीडेंट, युवक की मौत

सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान को लेकर एक चौंकानी वाली खबर सामने आई है. उनकी कार से गोवा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. उनकी कार से एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक युवक की मौत हो गई है.

खबरों की अनुसार जरीन की कार सड़क पर एक जगह खड़ी थी तभी सामने से अचानक तेज रफ्तार में एक बाइकर आया और जरीन की कार से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइकर की अस्पताल जाते ही मौत हो गई.

जब बाइकर आकर टकराया तो वह बहुत घायल हो गया. इस मौके की नजाकत को समझते हुए जरीन और उनकी टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई. मोटरसाइकिल सवार युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. जिसके कारण उसके सिर पर गहरी चोट लग गई थी.

यवुक का नाम नितेश गोरल था और उसकी उम्र 31 वर्ष थी. खबरों के अनुसार इस मामले की पुष्टि करते हुए सीनियर पीएसआई विशाल मांजरेकर ने बताया की ड्रायवर के खिलाफ अंजुना पुलिस स्टेशन में लापरवाही के साथ गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया था.

बता दें कि हाल ही में जरीन खान ने अपनी पूर्व मैनेजर पर धमकी देने को लेकर मुंबई में मामला दर्ज कराया था. जरीन की शिकायत पर मुम्बई पुलिस ने उनकी पूर्व मैनेजर अंजली अथा के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जरीन गुरुवार की दोपहर अपने वकील के साथ खार पुलिस स्टेशन पहुंची थीं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch