Friday , May 17 2024

ब्यूटी कॉन्टेस्ट में इस लड़की ने रामदेव-आमिर के बीच धोनी को चुना, जवाब सुन खुश हो जाएंगे माही

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स पूरी दुनिया में हैं. पहले इंग्लैंड और फिर एशिया कप 2018 में बल्ले से खराब परफॉर्म करने के बाद धोनी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है. बावजूद इसके महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स में कोई कमी नहीं आई है. हाल ही में एक ब्यूटी पेजेंट के स्टेज पर जब पांच मशहूर सेलिब्रेटीज के नाम लिए गए थे कंटेस्टेंट ने इन सभी में से महेंद्र सिंह धोनी को चुना.

हाल ही में मिस डीवा 2018 ब्यूटी पेजेंट में मलाइका अरोड़ा ने कंटेस्टेंट रोशनी शेरॉन से सवाल किया. उन्होंने पूछा- 2019 के चुनाव के लिए अगर प्रियंका चोपड़ा, रामदेव, रतन टाटा, आमिर खान, महेंद्र सिंह धोनी खड़े हो तो आप किसे और क्यों वोट देंगी.

इस सवाल का जवाब देते हुए रोशनी ने कहा- मैं 2019 के चुनाव में महेंद्र सिंह धोनी को चुनना पसंद करूंगी. उन्होंने कहा कि यूं तो ये सभी सेलिब्रिटीज अपनी फील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी में महान लीडर की खूबियां हैं. सबसे पहले तो वह ‘कैप्टन कूल’ हैं. वह हर तरह की परिस्थिति में शांत रहते हैं और उसे शांत होकर ही हैंडल भी करते हैं.

रोशनी शेरॉन ने इस सवाल का जवाब देते हुए आगे कहा- वह हमेशा अपने साथियों का हौसला बढ़ाते हैं और यही टीमवर्क उनकी लीडरशिप को और बेहतर बनाता है. इसके साथ ही धोनी हमेशा दूसरों की मदद करते हैं. इस कॉन्टेस्ट में रोशनी रनर अप रहीं.

Tag A Mahendra Singh Dhoni Lover ….. Miss Diva 2018 FINAL QNA Round …. Question : IMAGINE 2019 ELECTIONS HAVE THE FOLLOWING CANDIDATE Aamir Khan Mahendra Singh Dhoni Priyanka Chopra Ratanji Tata Baba Ramdev Who would you vote and why ? … @roshni_sheoran_ has given the answer fabulously with valid points . . #nehalchudasama #aditihundia #roshnisheoran #Pageantmirror #missdiva2018 #thisismissdiva #missdiva #mahendrasinghdhoni #msd #msdian #dhoni #mahi #missindiauniverse #missindia #missindia2018 #anukreethyvas #missuniverseindia2018 #missuniverseindia2017 #pageantupdates #hyderabad #hyderabaddiaries #hyddanceadda

A post shared by HYD DANCE ADDA since 2016 (@hyd.danceadda) on 

रोशनी शेरॉन के इस जवाब से सुशांत सिंह राजपूत काफी इंप्रेस हुए. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 2016 में आई महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाई थी.

आईसीसी के सभी कप जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं धोनी
इस अनूठे रिकॉर्ड की शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ष 2007 में टी-20 वर्ल्डकप जीतने के साथ हुई थी. उसके बाद वर्ष 2009 में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बनी. वर्ष 2011 में उन्होंने वन-डे इंटरनेशनल मैचों का वर्ल्डकप जीतकर देश को एक बार फिर खुशियां दिलाई. इसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 के वर्षा से बाधित फाइनल मैच पांच रन से जीतकर धोनी  ने यह बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch